बेबलपर गांव व्यामशाला में योगा दिवस मनाया गया। वहां सभी गांव वासियों ने व्यायाम कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गांव के सरपंच श्री अनिल जांगड़ा जी व भजनलाल जी अपने अपने करकमलो से आयोजन की शुरुआत की। व्याम शाला के शिक्षक श्रीमान सुरेंद्र आर्य जी ने गांव वासियों को योग का महत्व समझाया गांव वासियों ने सुरेंद्र जी के मार्गदर्शन में योग आसन व प्रणायाम का अभ्यास करने का सराहनीय प्रयास किया।
बेबलपुर व्यामशाला के बाद गुरु दक्ष ITI आर्य नगर में योग दिवस का आयोजन किया । GI ओम प्रकाश जी की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई गुरु दक्ष आईटीआई के स्टाफ व अनुशासित छात्रों का अद्भुत योगदान देखने को मिला योग शिक्षक श्री सुरेंद्र जी ने प्राणायाम व योगासन कराया वह छात्रों को योग का ज्ञान दिया इंप्रेसिव योगा अकेडमी के कुछ छात्रों ने जटिल व कठिन आसन द्वारा प्रस्तुति दी जिसमें नवीन, सचिन ,अंकित सहजल, जय वीर ने प्रस्तुति दी। सहायक के रूप में चेतन सिंह कुमावत भी प्रस्तुत थे । अंत में ITI के चेयरमैन ने छात्रों का मार्गदर्शन किया वह योग की विशेषताएं बताइए
शाम 5:00 बजे मिशन भीख नहीं किताब दो के छात्रावास चंडीगढ़ रोड तलवंडी राणा हिसार में योग दिवस मनाया गया। वहां की फाउंडर अनु जी ने कार्यक्रम की शुरुआत की वहां सभी योग शिक्षकों ने बच्चों को योग प्राणायाम आसन करवाया और माननीय आचार्य श्री शुभम बरवाला जी ने बच्चों को जीवन के मूल्य की बातों से प्रोत्साहित किया । सुरेंद्र जी ने बताया कि भीख नहीं किताब दो की शुरुआत कुछ साल पहले अनु जी ने की थी जब से वह उनसे जुड़े हुए हैं । लगभग 450 ऐसे बच्चे जो अपना जीवन सही मायनों में नहीं जी रहे थे वह गरीबी के कारण कूड़ा जमा करना जैसे कार्य करने के लिए मजबूर थे अनु जी ने उनका मार्गदर्शन किया वह उन्हें जीने का सही तरीका सिखाया सभी बच्चों को स्कूल के स्कूल में दाखिला दिलाया। अब धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ रही है। कार्यक्रम के दौरान सभी ने बच्चों के साथ मिलकर खूब मौज की चेतन सिंह कुमावत, पूनम राजोरिया, रेनू विश्नोई, अंशु, सज्जन, अफसाना, सचिन आदि बच्चों बच्चों के बड़ों ने अपना सफल योगदान दिया
फिर यह सब हिसार अनाथ आश्रम में गए वहां बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा अपना कुछ समय बच्चों के साथ व्यतीत किया।
धन्यवाद ।
कार्तिक वर्मा
रिपोर्टर
No comments:
Post a Comment